क्रिकेट की दुनिया में अपना जादू बिखेरने वाले विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने क्रिकेट की दुनिया को टाटा बाए बाए बोल दिया। क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों में पहचाने जाने वाले विस्फोटक है। विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपना आखिरी विश्व कप 2019 में खेला। इस कप के बाद अब गेल विश्व कप के मैदान में कभी खेलते नजर नही आएंगे। गेल ने अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जिसके बाद उनकी टीम के खिलाड़ी भावुक नजर आए। अब गेल भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच में आखिरी बार नजर आ सकतें हैं।
इसे भी पढ़े-पाक को चटाई धूल
विश्व कप 2019 की बात करें तो इस विश्व कप मे वेस्टइंडीज की टीम ने कुछ खास खेल नहीं दिखाया और विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई। अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज टीम और नंबर 1 बल्लेबाज क्रिस गेल कुछ अच्छा स्कोर नहीं बना सके। वह 7 रन बनाने के साथ आउट हो गए।
विश्व कप के इतिहास की बात की जाए तो विस्फोटक क्रिस गेल सिक्सर किंग रहे है। हर कोई इस विस्फोटक को सिक्स मशीन के नाम से बुलाता है। सिक्स मशीन अपने क्रिकेट करियर में अब तक 5 विश्व कप खेल चुके हैं। जिसमें वो 35 मैचों में मैदान में खेलते नजर आए। अपने 5 विश्व कप में सिक्स मशीन ने 49 छक्के जड़े। ऐसे करने वाले गेल विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं।
In India: Politics & Entertainment
भारत के साथ होने वाली घरेलू सीरीज क्रिस गेल की आखिरी सीरीज होगी और इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। गेल सम्भवत: तीन अगस्त को अपना अंतिम मैच खेलेंगे। गेल ने वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर की है और साथ ही यह भी कहा है कि वह भारत के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना चाहते हैं। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।