नई दिल्ली। सोतेविले एथलेटिक्स मीट फ्रांस के भाला फेंक टूर्नामेंट में भारत के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है।
चोपड़ा ने करीब 85.17 मीटर की दूरी के साथ ये मेडल अपने नाम किया। इस मुकाबले में 81.48 मीटर पर भाला फेंक कर मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर ने रजत पदक जीता जबकि 79.31 मीटर की दूरी के साथ लिथुआनिया के एडिस मातुसेविसियस ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में साल 2012 लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकोट भी शामिल हुए थे। इस मुकाबले में 5 स्थान त्रिनिदाद एवं टोबैगो के वालकोट रहे थे। नीरज चोपड़ा ने इससे पहले तब सबको चौका दिया था जब उन्होंने साल 2016 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
=] eनीरज ने इस साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड जीता और डाइमंड लीग में चौथा स्थान पर रहते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल किया। वहीं नीरज के गोल्ड मेडल जीतने पर एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने चोपड़ा की तारीफ में कहा उन्होंने बेहतरीन काम किया ऐसे ही आगे बढ़ते रहो।