खेलपत्र नमस्कार। एशियाई खेलों की पुरुष 800 मीटर दौड़ में एथलीट मंजीत सिंह ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने इस स्पर्धा में पहले दो स्थान हासिल किए है। मंजीत ने भारतीय टीम के अनुभवी एथलीट जॉनसन को एक मिनट 46.15 सेंकेंड पीछे छोड़ते हुए अपना पहला बड़ा पदक हासिल किया।
नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को बड़ा झटका, US ओपन के पहले दौर में हारी
केरल के एशियाई चैपिंयनशिप के पदक विजेता जॉनसन इस स्पर्धा में एक मिनट 46.35 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले भारत ने साल 1982 के दिल्ली एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था, तब चाल्स बोरोमियो ने यह अवॉर्ड जीता था।
एशियाई खेलों के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब भारतीय एथलीट 800 मीटर दौड़ में पहले दो स्थान पर काबिज रहे हो। इससे पहले 1951 के एशियाई खेलों में रंजीत सिंह और कुलवंत सिंह ने यह कारनामा किया था।
एशियाई गेम्स: फाइनल मुकाबले में हारी सिंधु, सिल्वर से ही करना पड़ेगा संतोष
भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने के बाद मंजीत ने कहा कि वे खुद को साबित करना चाहते थे। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में अपनी दौड़ के वीडीयो को देखकर अपनी गलतियां पहचानी जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया।