नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज में दो मैच हो चुके है जिनमें से 1-1 मैच दोनों टीमें जीत चुकी है। ऐसे में आखिरी सीरीज फैसला करेगी की कौन सी टीम वनड़े मुकाबले की विजेता रहेगी।
ठीक इस वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैंचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के टेस्ट सीरीज के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा अपनी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए है। इससे लगता है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
इस मैच में लगी थी चोट
ऋद्धिमान साहा को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मैच खेलते हुए चोट लगी थी। जिस वजह से वे अपनी टीम के लिए आखिरी मैच भी नहीं खेल पाए थे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से भी वे बाहर रहे थे।
खबर आ रही है कि वे इंग्लैंड की टेस्ट मैच की सीरीज से भी बाहर हो सकते है। वहीं कहा जा रहा है कि ऋद्धिमान साहा की जगह भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। कार्तिक इस समय वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही है ऐसे में उनका इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना तय माना जा रहा है।
वहीं अगर साहा सभी मैचों में टीम से बाहर होते है तो दिनेश कार्तिक को मेन विकेटकीपर और अन्य में पार्थिव पटेल को इंग्लैंड भेजा जा सकता है। आपको बता दें कि पार्थिव पटेल ने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में भारतीय टीम के लिए खेला था।