नई दिल्ली। देश की महिला क्रिकेटरों ने देश का मान बढ़ा दिया है। अपने बेमिसाल प्रदर्शन से महिला खिलाड़ियों ने देश-विदेश में हमारा सिर गौरव से ऊंचा किया तो वहीं यह भी साबित कर दिया है कि महिलाओं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत ने महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हरमनप्रीत ने कहा है कि अगर महिला क्रिकेट को भी पुरुष क्रिकेट मैचों के समान प्रसारण और मीडिया कवरेज मिलता है, तो लोग जान पाएंगे कि लड़कियां क्या कर सकती हैं। यह सब जानते हैं कि देश में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का जुनून लोगों में किस कदर मौजूद है। लोग काम से छुट्टी लेकर मैच देखते हैं लेकिन महिला क्रिकेट के प्रति इस जुनून में बड़ी कमी है।
टीम इंडिया की उप कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि विश्व कप से पहले, हमने कई टूर्नामेंट जीते, लेकिन उन मैचों को प्रसारित नहीं किया गया। इस कारण, हमारी उपलब्धियों की खबर किसी को नहीं लगी। हरमनप्रीत ने कहा कि विश्व कप के बाद महिला क्रिकेट को लेकर लोगों के नजरिये में काफी बदलाव आया है।