[story-lines]खेलपत्र नमस्कार। हॉकी विश्व का पूल-सी मुकाबला भारत बनाम बेल्जियम के बीच खेला गया था। यहां मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच 2-2 से ड्रॉ हुआ। इस मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने मैच के शुरुआत में भारत को अच्छी टक्कर दी। वहीं भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने 1-1 के गोल की बराबरी की।
टीम इंडिया को बड़ा झटका, अभ्यास मैच में चोटिल हुए पृथ्वी शॉ, पहले टेस्ट से हुए बाहर
जबकि बेल्जियम की ओर से एलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स और सिमोन गुगनार्ड ने भी 1-1 गोल किए। जिससे की यहां रोमांचक मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत का अब अगला मुकाबला 8 दिसंबर को कनाडा से होगा।
बात करें भारत और बेल्जियम के इस मुकाबले की तो बेल्जियम की टीम ने मैच के शुरुआती मिनटों में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। लेकिन टीम इंडिया के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कमाल का बचाव किया और मेहमान टीम को गोल करने में सफलता हासिल करने ना दी। हाफ टाइम तक बेल्जियम ने एक गोल की बढ़त के साथ मैच को अपने कब्जे में रखा।
इसी के साथ भारत को मुकाबले में अपनी पहली सफलता 40वें मिनट में मिली और हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर पर ले आया। चौथे क्वॉर्टर के शुरु होते ही टीम इंडिया ने बढ़त बनाने के लिए 47वें मिनट में सिमरनजीत ने गोल कर स्कोर को 2-1 पर ला दिया।
जब ऑलराउंडर ऱाशिद खान ने हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर माही को किया याद
ऐसा लग रहा था इस मुकाबले में जीत भारत के पक्ष में रहेगी लेकिन बेल्जियम की टीम की ओर से 56 वें मिनट में सिमोन गुगनार्ड ने गोल दाग कर भारत की जीत पर पानी फेर दिया और स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों ही टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका और मैच ड्रॉ हो गया।