नमस्कार। महिला हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय हॉ़की टीम आयरलैंड से 1-0 से मुकाबला हार गई है। इससे पहले भारत का मुकाबला इंग्लैंड के 1-1 से बराबरी कर मैच को रोका था लेकिन आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम नाकाम रही।
जब नशे में धुत मैक्सवैल सड़क पर गिरे मिले
अब भारत की सारी उम्मीदें 29 जुलाई को अमेरिका के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हुई है। आपको बता दें कि आयरलैंड ने इससे पहले अमेरिका जैसी बेहतरीन टीम को भी हराया था। वहीं भारत के खिलाफ मुकाबले में आयरलैंड की एना ओ फ्लेनगन ने मैच के 13वें मिनट पर ही गोल कर दिया था।
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ कई अच्छे मौके गवाएं थे भारतीय टीम को इस मैच में सात पेनाल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन उसमें से एक भी कॉर्नर का फायदा भारतीय टीम नहीं उठा पाई थी। भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के पास मुकाबले के 57वें मिनट पर गोल करने का अच्छा मौका था लेकिन उनके इस गोल पर आयरलैंड की गोलकीपर ग्रेस ओ फ्लेनगन ने पानी फेर दिया।
अन्य खिलाड़ियों की तुलना में मेरा डोप टेस्ट ज्यादा बार हुआ: सेरेना विलियमस
मुकाबले के शुरुआत में भारतीय टीम ने अच्छी कोशिश की थी। दाएं छोर की मदद से भारतीय टीम को मुकाबले के चौथे मिनट में ही पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया था।जबकि मैच के 12 वें मिनट में आयरलैंड को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला था जिसको भारत की ओर से दीप ग्रेस इक्का ने ब्लॉक कर बेहतर प्रयास किया।