खेलपत्र नमस्कार। 18वें एशियाई खेलों में भारत की दिग्गज धाविका दुती चंद ने महिला 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत कर भारतीय खेमें में एक और मेडल डाल दिया है। दुंती का यह पदक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बीते 20 साल बाद भारत ने इस टूर्नामेंट में पहल पदक जीता है।
पी.वी सिंधु कमाई के मामले में टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल
आपको बता दें कि भारत ने एशियाड खेलों की 100 मीटर महिला दौड़ में साल 1998 में पदक जीता था, इस टूर्नामेंट में ऋचा मिस्त्री ने कांस्य पदक जीता था। इसके बाद अभी तक कोई भी महिला धाविका इस प्रतियोगिता में पदक हासिल नहीं कर पाई थी।
इस रेस को पूरा करने के लिए दुती ने 11.32 सेंकेंड का समय लिया, जो उनके 11.29 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से कम है।
इस मुकाबले में बहरीन की ओडियोंग एडिडियोंग ने 11.30 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता, जबकि चीन की वेई योंगली ने 11.33 सेंकेंड के समय में कांस्य पदक पर कब्जा किया।
एशियाड खेलों में महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
आपको बताते चलें कि 400 मीटर की रेस में भारत की तरफ से मोहम्मद अनस और हिमा दास ने अपनी-अपनी स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत ने रविवार को तीन सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।