नमस्कार। एशियाई खेलों में भारत की दिग्गज चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू हिस्सा नहीं ले पाएगी। जिसकी वजह से उन्होंने इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को पत्र लिखकर कहा है कि पीठ के दर्द की वजह से आराम देने की कृपा करें। इसके साथ ही मीराबाई चानू अपने आप को अगले ओलंपिक खेलों के लिए खुद को तैयार करने की भी बात कह रही है।
वहीं भारत के मुख्य कोच विजय शर्मा ने मीराबाई चानू को सलाह दी थी कि उन्हें जकार्ता में होने वाली चैंपियनशिप से नाम वापस लेकर साल के आखिर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर पर ध्यान देनी की जरूरत है।
इस साल मई से मीराबाई चानू अपने पीठ के दर्द से काफी परेशान चल रही है ऐसे में पिछले हफ्ते उन्हें दर्द से आराम मिला तो उन्होंने अपना अभ्यास शुरु किया, लेकिन फिर दर्द शुरु हो गया जिसकी वजह से उन्होंने अभ्यास करना बंद कर दिया।
आपको बता दें कि मीराबाई चानू ने बीते साल विश्व चैंपिंयनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता था।
विश्व चैंपिंयनशिप 1 नवंबर से शुरु होने वाली है, जो इस साल ओलंपिक क्वालिफायर के लिए पहली प्रतियोगिता है। वहीं भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव सहदेव यादव का कहना है कि कमर के दर्द और ओलंपिक क्वालिफायर की तैयारी के लिए चानू ने समय मांगा है।