खेलपत्र नमस्कार। यूथ ओलंपिक में भारत की निशानेबाज मनु भाकेर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत लिया है। विश्व कप 16 साल की मनु ने यहां मुकाबला 236.5 अंक बनाकर हासिल किया।
आपको बताते चले कि युवा ओलंपिक खेलों में भारत का निशानेबाजी में अब तक का पहला गोल्ड मेडल जीता है। रूस की इयाना इनिना ने इस मुकाबले में 235.9 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया जबकि जॉर्जिया की निनो खुत्सबरिद्ज ने 214.6 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
भारत के खाते में यूथ ओलंपिक खेलों में दूसरा गोल्ड मेडल है इससे पहले मिजोरम के वेटलिफ्टर जेरेमे लालरिनुंगा ने इतिहास रचते हुए भारत की झोली में यूथ ओलंपिक खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। इसी के साथ मनु के गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत के कुल मेडलों की संख्या 5 हो गई है।
यूथ ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में तुषार माने और मेहुली घोष ने रजत पदक जीता है, इसके अलावा जूडो में टी तबाबी देवी ने 44 किलो वर्ग में दूसरे स्थान हासिल कर भारत को इस प्रतियोगिता में पहला पदक दिलाया है।
भारत ने साल 2014 में नानजिंग युवा ओलंपिक में रजत और एक कांस्य पदक जीता था, जबकि 2010 में सिंगापुर में भारत ने छह रजत और दो ब्रांन्स मेडल जीते थे।