खेलपत्र नमस्कार। यूथ ओलंपिक में भारत गोल्ड लगातार जीत रहा है। ऐसे में मेरठ के 16 साल के सौरभ चौधरी कैसे पिछे रहते। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है। यह भारतीय निशानेबाजी टीम इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
ये है पाक के स्पिन गेंदबाज बिलाल आसिफ, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के उड़ाए छक्के
बताते चले कि 16 साल के सौरभ ने 244.2 अंक बनाए और वह दक्षिण कोरिया के सुंग युन्हो जिन्होंने 236.7 से आगे रहे।शुरू में 10 से कम के चार स्कोर बनाने के बावजूद चौधरी ने बढ़त कायम रखी और 10.7, 10.4, 10.4 और 10.0 के स्कोर के साथ अपना दबदबा बनाया।
जबकि स्विट्जरलैंड के सोलारी जैसन ने 215.6 अंक बनाकर ब्रांन्स मेडल जीता। सौरभ चौधरी ने एशियाई खेल और जूनियर आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था।
दूसरे टेस्ट मेैच में विराट कोहली इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का तोड़ सकते है रिकॉर्ड
इससे पहले 16 साल की मनु भाकर ने महिलाओं की पिस्टल स्पर्धा में और वेटलिफ्टर जेरमी ने गोल्ड मेडल जीता था। इन खेलों में भारत का यहां तीसरा गोल्ड मेडल है। वहीं निशानेबाजी में यह चार दिन में चौथा पदक है। इससे पहले मेहुली घोष और तुषार माने में रजत और मनु भाकर ने गोल्ड मेडल जीता था।