नई दिल्ली। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम को सीरीज ही नहीं बल्कि उन्होंने हासिल कर लिया है नया कीर्तिमान जी हां सही सुना आपने।। रोहित टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन मारने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी और विश्व के पांचवें बल्लेबाज बन गए है।
मिलिए दुनिया के उन दिग्गज खिलाड़ियों से जो बने है सिर्फ मेडल जीतने के लिए
आपको बता दें कि भारत ने लिए अब तक रोहित ने 84 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2086 रन ठोके है। रोहित ने अब तक 3 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से ये रिकॉर्ड कायम किया है।
टी 20 फॉर्मेट में अब तक इन खिलाड़िय़ों ने पूरे किए 2 हजार रन
रोहित से पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम और मार्टिन गाप्टिल और इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली ने अब तक टी 20 फॉर्मेट में 2 हजार रन पूरे किए है।
आपको बता दें कि रोहित ने सबसे पहले अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ साल 2007 में किया था और 2010 में जिम्बाबवे के खिलाफ 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
भारत बनाम इंग्लैड: रोहित की विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते भारत ने किया सीरीज पर कब्जा
वहीं साल 2013 में रोहित 14 वें ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था। रोहित के नाम अब तक 3 डबल सेंचुरी, 17 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है।