खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक खिलाड़ी युवराज सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब की टीम में शामिल किया गया है।
एशिया कप में आज भारत का मुकाबला (मिनी पाकिस्तान) हॉन्ग कॉन्ग से होगा
बता दें कि युवराज सिंह को पंजाब के कप्तान के तौर पर नहीं चुना गया है जबकि कप्तान मनदीप सिंह को बनाया गया है। वहीं पंजाब की टीम में स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। पंजाब टीम के कप्तान मनदीप सिंह ने 3टी20 मैच खेले है।
पंजाब टीम के उप कप्तान गुरकीरत मान को बनाया गया है। पंजाब का पहला मुकाबला 19 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पंजाब में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह बेहतरीन प्रदर्शन करके 2019 के विश्व कप में जगह बनाना चाहेंगे। वहीं 304 वनडे खेल चुके युवराज भारत के लिए आखिरी बार साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
एशिया कप नहीं जीत पाएंगा भारत, पाकिस्तान टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार: गावस्कर
हिमाचल के खिलाफ मुकाबले के बाद पंजाब 21 सिंतबर को विदर्भ में जबकि 23 सितंबर को महाराष्ट्र के साथ 24सिंतबर को बड़ौदा और 28 सिंतबर को जबकि मुंबई, गोवा और कर्नाटक के साथ क्रमश 2,4,8 अक्टूबर को मुकबाला खेलेगी।