खेलपत्र नमस्कार। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2019 के लिए अगले महीने से शुरू होने वाली नीलामी से पहले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को टीम से हटा दिया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को इस साल के शुरू में 11.5 करोड़ रुपए की राशि देने के बाद अब टीम से बाहर कर दिया है।
वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से गौतम गंभीर को बाहर किया जा सकता है, जिन्होंने 2018 के अपने खराब फॉर्म के कारण हटने का फैसला किया था। भारत के लिए जून 2017 में खेले युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने जनवरी में नीलामी में दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य में खरीदा था।
जबकि विस्फोटक क्रिस गेल को पंजाब की टीम ने दो करोड़ रुपए के आधार मूल्य में लिया था और 2018 के सीजन में बेहतरीन खेलने के कारण उनको अभी भी टीम के अंदर जगह दी गई है। बताते चले कि गुरुवार को खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अंतिम तारीख खत्म हो गई है।
रॉयल्स ने उनादकट को बाहर किया, जबकि दस लाख डॉलर से ज्यादा की राशि में खरीदे गए बेन स्टोक्स को टीम में जगह दी गई है। उसने इंग्लैंड के इस बेहतरीन खिलाड़ी को 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी टीम में रखा गया है, जो बैन के कारण पिछले साल 2018 आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।
मुश्फिकुर रहीम ने बतौर विकेटकीपर हासिल किया ऐसा रिकॉर्ड जो दिग्गज खिलाड़ी भी ना कर सकें
सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटिल रिद्धिमान शाह के साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दिल्ली की टीम से गंभीर के साथ जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियाम प्लंकेट, मोहम्मद शामी, डैनियल क्रिस्टियन, गुरकीरत सिंह मान और नमन ओझा को हटा दिया।