नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कई मुश्किलों से जूझ रही है। बेहतर बल्लेबाज जो नंबर 3 में आकर टीम को एक अच्छे स्कोर पर ले जाए। वहीं टीम को एक अनुभवी विकेटकीपर की कमी खल रही है। धोनी के सन्यांस लेने के बाद ही टीम इंडिया के टेस्ट टीम के विकेटकीपर की कमी अहम तौर पर खलने लगी थी। इस कमी को ऋद्धिमान साहा ने दूर किया। लेकिन ज्यादा समय तक वह टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए।
कुछ कारणों से वे अपनी चोटों में भी उलझे रह गए जिसकी वजह से उनको इंग्लैंड दौरे से भी बाहर रखा गया। हालांकि इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को बनाया गया है। इसी बीच ऋद्धिमान साहा अपनी कंधे की चोट की सर्जरी के बाद घर लौट आए है। इसके साथ ही साहा ने उम्मीद जाताई है कि वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक फिट हो जाएंगे। आपको बता दें कि साहा के दाहिने हाथ की कोहनी के नीचे पट्टी बंधी थी।
उन्होंने मैनचेस्टर के आर्म क्लिनिक में सर्जरी हुई थी। वहीं कुछ हफ्तों के बाद साहा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्वास्थ लाभ से गुजरेंगे। जबकि आईपीएल के दौरान साहा को अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे। बताते चलें कि ऑस्टेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर से शुरु होने वाली है ऐसे में साहा ने वापसी की उम्मीद जताई है।