नई दिल्ली। कहते है क्रिेकेट में सारी वाहवाही बल्लेबाज बटोर कर ले जाते है। गेंदबाजों की तारीफ बल्लेबाजों के मुकाबले काफी कम होती है। शायद यही वजह हैं कि जो बच्चे क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते है उनके घरवाले अक्सर उनको बल्लेबाज बनाने की ही ट्रेनिंग देना पसंद करते है।
लोगों के दिमाग में एक ऐसी ही गलत धारणा पनप रही है। जिसमें बल्लेबाजों को ही गेंम चेन्जर समझा जाता है। अगर आप भी क्रिकेट के प्रति ऐसी ही धारणा रखते है तो आज हम आपकी ये गलतफहमी भी दूर किए देते है।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेट सीरीज़ जब भारत और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल टूटे
दुनिया के वो बेहतरीन गेंदबाज जिनके डर से क्रिकेट के अच्छे अच्छे सूरमा भी घबराते है। जी हां सही सुना आपने आज हम आपको वो बेहतरीन गेंदबाजों के बारें में बताने जा रहें है जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों को धराशायी किया है।
शाहिद अफरीदी बनाम श्रीलंका, 34 रन 4 विकेट
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ये मैच कोलंबो में खेला जा रहा था। इस मैच में पाकिस्तान ने विरोधी टीम को 278 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज दिलशान अच्छी पारी की शुरुआत कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि ये मैच श्रीलंका आसानी से जीत लेगा। लेकिन 18वें ओवर पर गेंद पाकिस्तान के ऑलरांउडर शाहिद अफरीदी को थमा दी गई। फिर क्या था शाहिद की गेंदबाजी ने श्रीलंका को बैकफुट पर ला दिया। शाहिद की बेहतरीन गेंदबाजी का शिकार सबसे पहले दिलशान हुए उसके बाद कुमार सगंकारा और मैथ्यूज। शाहिद की गेंदबाजी ने यहां शाबित कर दिया कि गेंदबाज भी मैच जीता सकता है।
इसे भी पढ़ें: ये है दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी, जिन्होंने जादुई तरीके से जीता सबका दिल
ब्रेट ली बनाम पाकिस्तान, 28 रन 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली ने कई बार अपनी बॉलिंग से सामने खड़े बल्लेबाज को आउट किया है। इस मैच में भी ब्रेट ली अपनी गेंदबाजी का कहर पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर बरपा रहें थे। ली ने अपने दूसरे ओवर में ही मोहम्मद हाफिज का विकेट ले लिया था। लेकिन इस मैच में उनके साथी गेंदबाज जॉनसन और शैन टेल कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहें थे। जिसके बाद सारी विकेट लेने की जिम्मेदारी ब्रेट ली पर आ चुकी थी। वहीं कप्तान रिकी पॉन्टिंग की बात मानते हुए ली ने अपने पांचवे ओवर में कमरान का विकेट लिया। इसके बाद दो बड़े विकेट यूनिस खान और मिसबा उल हक का भी विकेट झटका। इस मैच में जीत के प्रमुख दावेदार ब्रेट ली रहे।
जैकब ओरम बनाम साउथ अफ्रीका, 39 रन 4 विकेट
वल्ड कप से पहले जैकब को घुटने की चोट आई थी ये चोट ऐसी थी कि जिसने जैकब के करियर को खत्म कर दिया था। लेकिन इस मैच में जैकब ओरम साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के लिए सिरदर्दी बन गए थे। जैकब ने साउथ अफ्रीका के बेहतरीन फार्म पर चल रहे बल्लेबाज जैक कालिस को आउट किया। जैक को आउट करने के बाद अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा था। साउथ अफ्रीका की टीम से पारी को आगे ले जाने आए डुप्लेसी को भी जैकब ने अपना गेंदबाजी का शिकार बनाया। जिसके बाद जैकब ने अपनी टीम के लिए दो अन्य विकेट लिए।
वहाब रियाज बनाम भारत, 46 रन 5 विकेट
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट का मैच होता है उस मैच में दोनों ही देशों के दर्शकों की नजरें मैच पर होती है। ठीक इस मैच में भी थी। रियाज को पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। शायद इसी वजह से इस मैच में भारत का मिडल ऑडर बुरी तरह से रियाज ने तोड़ दिया था। रियाज ने पहले सहवाग का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने सचिन तेदुंलकर फिर कोहली, युवराज और आखिर में धौनी का विकेट चटकाया। इस मैच में पाकिस्तान की जीत के मुख्य दावेदार वहाब रियाज रहें।