विश्व कप 2019 लगभग सेमीफाइनल के करीब पहुच चुका है। इस खेल के मैदान में हर मैच में कुछ न कुछ ऐसा कारनामा देखने को मिलता है जो क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में। लॉर्ड्स में खेला गया ये मैच हर किसी को याद रहेगा। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों ?
In India: Politics & Entertainment
इस मैच के दौरान लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर पहला नाम चढ़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच ने लॉर्ड्स में सेंचुरी ठोक डाली। और इसी के साथ विश्व कप 2019 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहली टीम है जो कि सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाय कर चुकी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड की टीम के लिए इस मैच में काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
विश्व कप शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि इंग्लैंड इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टीम है, लेकिन अब देखा जाए तो इस टीम की हालत ऐसी हो गई हैं कि उसे सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए जी-जान लगानी पड़ेगी। अब सेमीफाइनल में कदम रखने के लिए इंग्लैंड को भारतीय शेर और न्यूज़ीलैंड भिड़ना होगा,. वहीं अगर इनमें से किसी भी मैच में लोचा हुआ तो इंग्लैंड के लिए आगे जाना भारी पड़ सकता है।
इसे भी पढ़े: 3 सर्वाधिक स्कोर
क्रिकेट के मैदान में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं, हो सकता है कि इंग्लैंड अगर बलि का बकरा बनी तो उसकी जगह पाकिस्तान की टीम होगी जो सेमीफाइनल में जा सकती है क्योंकि पाकिस्तान के सामने न्यूज़ीलैंड की चुनौती है और बाकी दो कमोबेश आसान मैच हैं। न्यूज़ीलैंड के अलावा पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान हैं, जिनसे वो आसानी से जीत हासिल कर सकती है।
खैर छोड़ो अभी बात इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच की करते हैं। ये दोनों ही टीमें काफी मज़बूत टीमें हैं और दोनों ही विश्व कप ट्रॉफी की बड़ी दावेदार हैं। साथ ही इन दोनों टीमों के बीच एक बड़ा इतिहास भी है। अब इन दोनों के बीच का मैच काफी मजेदार होने वाला है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से इंग्लैंड पर भारी पड़ी। क्या न्यूज़ीलैंड के साथ इंग्लैंड नई रणनीतियों के साथ मैदान में उतरेगी?