नई दिल्ली। भारत की स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के अभी हाल ही में थाईलैंड ओपन के फाइनल में जापान की ओकुहारा से सीधे सेटों में हारी थी। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी चैंपियनशिप यानी विश्व चैपिंयनशिप में भारत की पी.वी सिंधु का मुकाबला एक बार फिर जापान की ओकुहारा से हो सकता है। ये टूर्नामेंट चीन के नानजिंग 30 जुलाई से 5 अगस्त तक खेला जाएगा।
इस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जापान की ओकुहारा और सिंधु के बीच मैच हो सकता है। वहीं दर्शकों के जहन में अभी तक ग्लास्गो में सिंधु और ओकुहारा के बीच खिताबी जगं याद होगी। इस सीजन के आखिरी दौर में ओकुहारा अपनी घुटने की चोट से परेशान रही थी। लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच घमासान होते देखा जा सकता है।
वहीं अगर हम भारत की दूसरी दिग्गज खिलाड़ी सायना नेहवाल की बात करें तो तीसरे दौर में और क्वार्टरफाइनल में साल 2013 की विश्व चैंपियन थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से आमना-सामना हो सकता है।
चीन में होने वाली विश्व चैंपिनयनशिप में सायना नेहवाल को पहले राउंड में बाइ मिला है। जबकि दूसरे दौर में वह स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट और तुर्की की अलिये देमिरबाग के बीच जो मुकाबला जीतेगा उससे भिडेगी।