नमस्कार। विश्व बैडमिंटन चैंम्पियनशिप में भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला सिंग्लस के फाइनल मुकाबले में स्पेन की कैरोलीना मारिन से हार गई। स्पेन की कैरोलीना मारिन तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीती है। मारिन ने 45 मिनटों में ही सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से मात देकर खिताब हासिल कर लिया है।
मुकाबले की बात करें तो पहले सेट में मारिन ने अपने खेल की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन सिंधु ने भी अपनी रणनीती के साथ खेल में मारिन के खिलाफ 3-3 से बराबरी की। इसके बाद मारिन ने मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई और अंक बटोरने शुरु किए। जिसके बाद सिंधु को मारिन ने 15-11 से पीछे कर दिया।
मुकाबले में मारिन ने वापसी की और सिंधु की गलतियों का फायदा उठाकर स्कोर को 18-18 पर कर लिया। इसके बाद सिंधु ने एक अंक हासिल किया और मारिन के खिलाफ स्कोर को 19-20 किया। लेकिन मारिन फिर एक अकं लेने में कायम रही जिसके बाद पहले गेम में मारिन ने सिधु को 21-19 से हरा दिया।
वहीं अगर हम फाइनल मुकाबले के दूसरे गेम की बात करें तो मारिन ने सिंधु को संभलने का समय ना देते हुए मुकाबले में अपना दबदबा बनाते हुए अंक हासिल करते हुए सिंधु को 11-2 से पीछे कर दिया। जिसके बाद मारिन ने सिंधु को पॉइंट लेने का समय दिया ही नहीं और दूसरे गेम में 21-19 से मात देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।