टीम इंडिया के पूर्व धुआंधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए आवेदन दिया है|चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वर्तमान कोच अनिल कुंबले का कार्यकार खत्म हो रहा है|
इस पद के लिए दूसरे दावेदारों में ऑस्ट्रेलियाई कोच टॉम मूडी और इंग्लैंड के रिचर्ड पाइबस सहित दूसरे लोग शामिल हैं|
जानकारी के मुताबिक सहवाग को कोच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है हालांकि उन्हें कोचिंग का कोई पूर्व अनुभव नहीं है मगर वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर रह चुके हैं| सहवाग ने 104 टेस्ट मैच 251 वन डे मैचों में 8586 और 8273 रन बना चुके हैं|