नमस्कार। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हाल ही आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए है। ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 149 रनों की आतिशी पारी खेल कर यह पायदान हासिल किया है। वहीं कोहली की इस उपलब्धि में भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर विराट की तारीफ की।
धोनी ने कहा कि विराट पहले से ही महानतम बनने के करीब पहुंच चुके है। बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा कि कोहली सबसे सर्वश्रेष्ठ है और वो पहले ही उस उंचाई पर पहुंच चुके है जहा से वह महान बनने के करीब है।
इसलिए मैं उसके लिए बहुत खुश हूं, और जिस तरह से वह बीते कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है वो काफी लाजवाब है। इसके साथ ही धोनी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विराट टीम को आगे लेकर जा रहा है और आप एक कप्तान से यही उम्मीद करते हो। इसलिए उसको मेरी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
वहीं धोनी ने अपने सन्यांस को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए यह कहा है कि वह इंग्लैंड में साल 2019 के विश्व कप तक ऐसे किसी भी फैसले के बारें में नहीं सोच रहे है।