खेलपत्र नमस्कार। विश्व कप को शुरू होने में काफी कम समय बचा है ऐसे में टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों के फिट रहने का ख्याल रख रही है।
2019 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की सीरीज कई टीमों के साथ है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर जाकर सीरीज खेलनी है और फिर घरेलू मैदान में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाव्बे का सामना करना है। जिसके बाद आईपीएल खेला जाएगा।
टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टीम प्रबंधन ने कुछ खिलाड़ियों को इस अधिक मैच खेलने से आजादी देने की योजना कर रही है। ताकि वह इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए फिट रहे और खेल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें।
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार टीम के कप्तान विराट कोहली को आने वाले कुछ महीनों के लिए एक बार फिर वनडे क्रिकेट टीम से आराम दिया जा सकता है। इस लिस्ट में टीम प्रंबधन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम देने का फैसला कर सकता है।