नमस्कार। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का 24वां शतक जड़ा। अपने करियर का 24वां शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसूफ ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल और वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विव रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया।
आपको बता दें कि कोहली ने अब तक की अपनी 123 पारियों में 24 टेस्ट शतक लगाए हैं। विश्व क्रिकेट में कप्तान विराट कोहली सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं। जिन्होंने 66 पारियों में 24 टेस्ट शतक जड़े है।
विराट कोहली एक मात्र भारत के ऐसे कप्तान बन गए है जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। विश्व क्रिकेट में कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा शतक साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम आता है।
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नाम आता है। विराट कोहली ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 59 शतक पूरे किए हैं जबकि 30 शतक उन्होंने कप्तान रहते हुए लगए है जबकि 29 शतक खिलाड़ी के रूप में बनाए है।