खेलपत्र नमस्कार। जमैका के पूर्व दिग्गज धावक उसैन बोल्ट अब फुटबॉल में अपना जोर आजमाएंगे। वहीं बोल्ड की मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का सेंट्रल कोस्ट मनीनर्स मान गए है।
दूसरे टेस्ट में विराट बिग्रेड ने टेके घुटने, तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से
इससे बोल्ट का फुटबॉलर बनने का सपना पूरा हो सकता है। खेलने के लिए अनुबंध पाने के लिए बोल्ट को इस क्लब के साथ अनिश्चिकाल के लिए ट्रेनिंग करने की आजादी होगी।
आपको बता दें कि उसैन बोल्ट ने अपने खर्चे पर इस हफ्ते सिडनी के उत्तर में 75 किमी दूर गोसफोर्ड आने का कार्यक्रम रखा है और उन्होंने सिर्फ एक मांग रखी है कि उनकी कार काले रंग की हो।
इस मामले में मरीनर्स के मुख्य कार्यकारी शान माइलकैंप ने कहा, ‘बोल्ट की पसंद का रंग, यह काला होना चाहिए।’ यह पूछने पर कि क्या कोई और मांग की गई है। उन्होंने कहा, ‘नहीं, सिर्फ यही एक मांग है।’
रोजर्स कप के फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने सिटसिपास को हराकर जीता खिताब
माइलकैंप ने आगे कहा, बोल्ट ने ‘निजी बाडीगार्ड, निजी मालिशिया जैसी भी कोई मांग नहीं की है। वहीं फ्रांस से बोतलबंद पानी की मांग भी नहीं की गई है।’