खेलपत्र नमस्कार। टीम इंडिया ने अपने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा कर जीत हासिल की। अब ऐसे में भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम कैसे पीछे रहती तो उन्होंने भी अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में रविवार को श्रीलंका को 144 रनों से हराकर एसीसी अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा किया।
डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की तारीफ में दादा ने कही ये बात
आपको बताते चले कि अंडर-19 टीम इंडिया ने यहां मुकाबला छठी बार जीता। इससे पहले अंडर 19 टीम इंडिया ने 2016, 2014, 2012, 2003 और 1989 में यहां मुकाबला जीता था।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने 50 ओवरों में 304 रन 3 विकेट खोकर बनाए थे। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 38.4 ओवरों में 160 रन ही बना सकी। भारत की ओर से स्पिनर हर्ष त्यागी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
विराट ने शतकों के मामले में बनाया रिकॉर्ड, छोड़ा सर विव रिचर्ड्स को पीछे
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पांच खिलाड़ियों ने हॉफ सेंचुरी लगाई। जिसमें यशस्वी जायसवाल (85), अनुज रावत (57) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान सिमरन सिंह (नाबाद 65) और आयुष बदोनी ( नाबाद 52) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।