नई दिल्ली। 12 साल का अंडर-17 क्रिकेट टीम का खिलाडी 19 सदस्यीय टीम के साथ एक टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए श्रीलंका गया था. जहां उसकी स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई.
श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित , टीम के चार खिलाड़ी मंगलवार शाम कोलंबो के पामुनुगामा के एक होटल के स्वीमिंग पूल में उतरे थे. श्रीलंका के संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक, पूल में डूबे उस क्रिकेटर को अस्पताल ले जाया गया, किन्तु उसे बचाया नहीं जा सका.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. फ़िलहाल रिपोर्ट के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए रागामा टीचिंग अस्पताल में रखा गया है.
इस साल के शुरुआत में ही अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम के फिटनेस ट्रेनर राजेश सावंत की मुंबई में एक निजी होटल उनका शव मिला था. सावंत का मामला तब प्रकाश में आया, जब उन्होंने प्रशिक्षण सत्र के लिए रिपोर्ट नहीं की. उनकी मौत की आशंका हार्ट अटैक जताई गई थी.