नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर हमें कई बार ऐसे अजीबोगरीब नज़ारे देखने हो मिलते हैं जिसे हम कभी नहीं भूल पाते। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंपायर फिल्म डॉन और राउडी राठौड़ के गानों का डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने सोशल नेटवर्किंग साईट इन्स्टाग्राम के जरिए साझा किया है।
यह एक लोकल मैच का वीडियो नजर आ रहा है लेकिन जडेजा ने इस वीडियो के साथ लिखा है डांस करने वाले यह अंपायर इलीट पैनल के अंपायर हैं और वह इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।