खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है। एशिया कप के दो मुकाबलों में भारत ने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के खिलाफ ट्विटर में जंग शुरु हो गई है।
एशिया कप से बाहर हुए पंड्या, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
दरअसल गुरुवार की रात को ट्विटर पर #Sackravishastri ट्रेंड करने लगा और इस हैशटेग को 7 हजार से ज्यादा बार ट्वीट किया गया। इन ट्वीट्स में लोगों ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटाने की मांग की।
इसके साथ ही लोगों ने रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने की मांग की। लेकिन कुछ लोगों ने टीम इंडिया के कप्कान विराट कोहली को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विराट कोहली की वजह से रवि शास्त्री कोच बनें है और अनिल कुबंले को उनके पद से हटाया गया है।
विजय हजारे ट्रॉफी में नदीम ने किया कमाल, 10 रन पर चटकाए 8 विकेट
बताते चले कि टीम इंडिया एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान को हराने के बाद अब वो सुपर 4 के पहले मैच में बांग्लादेश से टक्कर लेगी। इसके बाद 23 सितंबर को टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान से आमना-सामना करेगी। वहीं सुपर 4 का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।