खेलपत्र नमस्कार। भारत के सूरमा बॉक्सर विकास कृष्ण ने लगातार दो एशियन गेम्स में भारत की तरफ से पदक जीते है। अगर इस बार के एशियन गेम्स में भी वह पदक जीतने में कामयाब रहते है तो वह इतिहास रच सकते है।
तीसरे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट
आपको बता दें कि लगातार तीन एशियन गेम्स में किसी भी भारतीय मुक्केबाज ने एशियाड में पदक नहीं जीता है। विकास ने साल 2010 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था जबकि साल 2014 के एशियन गेम्स में विकास मीडियम वेट कैटेगरी से खेल और ब्रॉन्ज मेडल में जीत दर्ज की।
वहीं अगर भारत के लिए इस बार भी विकास पदक जीतते है तो वह कई दिग्गज बॉक्सरों को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं बात करें हवा सिंह और विजेंदर सिंह जैसे बॉक्सिंग के दिग्गजों ने भी लगातार दो बार ही मेडल जीते है। हवा सिंह ने जहा लगातार 1966 और 1970 में मेडल जीता।
नंबर 1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स से अपना नाम लिया वापिस
जबकि विजेंदर सिंह ने 2006 और 2010 में हुए एशियन खेलों में मेडल जीता। बताते चले कि 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में 18वे एशियाई गेम्स खेले जाएगे। इसमें बॉक्सिंग के इवेट 24 अगस्त से शुरु किए जाएंगे।