खेलपत्र नमस्कार। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने मैच 6 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में भारतीय टीम ने दिए गए लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद में हासिल कर लिया।
भारत ने 3-1 से कब्जा किया सीरीज पर, रोहित-विराट रहे सीरीज के हीरो
इस मुकाबले में भारत की ओर से शिखर धवन और रिषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए विजयी पारी खेली। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखऱ धवन ने 92 रन की पारी खेली जबकि रिषभ पंत ने 58 महत्वपूर्ण पारी खेली।
वेस्टइंडीज ने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए टीम के ओपनर बल्लेबाज शाइ होप ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए हेटमायर के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी की। शाइ होप ने मैच में अपनी पकड़ बना ही रहे थे कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शाइ होप को अपने पहले स्पेल की पहली गेंद में ही आउट करके पवेलियन भेज दिया।
चहल की गेंद पर होप का कैच वाशिंगटन सुंदर ने लिया। इसके बाद चहल ने अपनी घातक गेंदबाजी से हेटमायर को भी आउट किया। हेटमायर 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट झटका।
बात करें भारतीय टीम की तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 4 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज कीमो पाल ने ब्रेथवेट के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद ओसाने थॉमस ने केएल राहुल को 17 रन के स्कोर पर दिनेश रामदीन के हाथों कैच आउट करवा दिया जो टीम इंडिया का दूसरा झटका था।
हिटमैन रोहित शर्मा ने खड़ा किया सिक्सर का पहाड़, पाक के इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
वहीं केमो पॉल ने रिषभ पंत को 58 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। इस आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच शिखर धवन को चुना गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज कुलदीप यादव को। बताते चले कि कुलदीप यादव को टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में आराम दिया गया था। लेकिन उनको सीरीज को दो मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।