नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से बढ़त बनाए हुए । भारत की नजर इस मैच को जीत सीरीज कब्जाने पर होगी, तो वही श्रीलंका की टीम सीरीज में वापसी करने के लिए उतरेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम मानसिक रुप से मजबूत मानी जा रही है और 2 जीत के साथ टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।
श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजय से रहना होगा सावधान
भारतीय बल्लेबाज पिछले मैच में श्रीलंका के गेंदबाज धंनजय की गेंदबाजी को रीड नहीं कर पाए। ऐसे में भारतीय टीम को धनंजय के खिलाफ सही प्लानिग के साथ मैदान में उतरना होगा। भारतीय टीम में कोई बदलाव की संभावना कम ही नजर आ रही है लेकिन उम्मीद की जा रहा की इस मैच में मनीष पाण्डेय को जगह मिल सकती है।
श्रीलंका टीम में दिखेगा बदलाव
धीमी ओवर की वजह से दो मैचों के बैन के कारण श्रीलंका के कप्तान उपुल तरंगाना के जगह चमारा कपुगेदरा श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते दिखेंगे