विश्व कप 2019 का अंतिम समय आ गया और अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के शोरों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम अब सेमीफाइनल में आ चुकी है और अब गलतियों की कोई भी गुंजाईश नहीं। भले ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन से रनबली टीम प्वॉइंट टेबल के टॉप पर हो लेकिन इस टीम मे अभी भी कई कमियां हैं। अगर टीम ने इन कमियों पर ध्यान नहीं दिया और टीम इंडिया मैच हार गई तो वह सीधे विश्व कप की रेस से बाहर हो जाएगी। रनबली टीम सेमीफाइनल में अपनी इन कमियों को दूर नहीं करता है, तो भारत की हार की वजह बन सकती हैं। ऐसे में जानते हैं उन कमियों के बारे में, जो विश्व विजेता बनने में भारत की राह में रोड़ा बन सकती है…
In India: Politics & Entertainment
ओपनिंग की धीमी शुरुआत
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के जाने के बाद टीम की ओपनिंग साझेदारी तेजी से रन नहीं बना पा रही है। हर टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक टॉप ऑर्डर पर ही निर्भर करती है। शिखर के स्थान पर ओपनिंग कर रहे केएल राहुल पिछले मैच में शतक भले ही जड़े हो, लेकिन वह तेजी से शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर भी फेल रहा
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या लगातार मिडिल ऑर्डर फेल होना है। हिटमैन रोहित शर्मा, रनबली कप्तान कोहली जल्दी आउट हो गए तो टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाती हुई नजर आता है। विजय शंकर के बाद चौथे नंबर पर खेल रहे रिषभ पंत अभी तक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धौनी भी आखिरी के ओवर्स में तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं।
In Football: Top 5 Goals of David Silva
फिनिशर की कमी
टीम इंडिया के पास कोई अच्छा फिनिशर नहीं है। धोनी कोशिश करते है लेकिन वो अभी तक नाकाम रहे हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है, जो अंत में बड़े-बड़े शाट मारकर टीम के स्कोर को बढ़ा सके।
स्पिनर्स की खराब गेंदबाजी
टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार स्पिनर्स विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पा रहें हैं। कुलदीप यादव टीम के सबंगे गेंदबाज साबित हुए हैं। चहल ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं, जडेजा को सिर्फ एक मैच खेलने को मिला है। ऐसे में अगर टीम को सेमीफाइनल जीतना है, तो स्पिनर्स को विकेट निकला पड़ेगा।