आज बात करेंगे कि स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के कैसे बल्लेबाज़ हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट का कैरियर लेग स्पिनर के रूप में आरंभ किया था। लेकिन उनके भाग्य में एक अव्वल दर्जे का बल्लेबाज बनना लिखा था क्योंकि आज वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।
हालांकि इनकी छवि को उस समय काफ़ी नुक़सान पहुंचा था जब बॉल टैंपरिंग के मामले में उन पर बैन लग गया था। परंतु 1 साल बाद क्रिकेट में उन्होंने शानदार वापसी की। एशेज़ सीरीज में उनका शानदार प्रदर्शन सब ने देखा है। तो क्या स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं?
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य रोहित शर्मा के बारे में?
एशेज़ टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह एक ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशेज़ टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक बनाया। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 319 गेंदों में 211 रन बनाए जिसमें 24 चौके और 2 छक्के लगाए। क्रिकेट की दुनिया में अब तक ऐसा शानदार दोहरे शतक का प्रदर्शन किसी अन्य वर्तमान खिलाड़ी ने नहीं किया है।
बता दें कि अब तक स्टीव स्मिथ एशेज़ में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं । उनसे ज्यादा एशेज़ दोहरे शतक सर डॉन ब्रैडमैन और वॉल्टर हैमंड ने बनाये हैं जिन्होंने क्रमशः 8 और 4 दोहरे शतक बनाये हैं। स्टीव स्मिथ की परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि आगे भी वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
सबसे तेज़ 26 टेस्ट शतक: स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 1 साल के बैन के बाद वापस क्रिकेट की दुनिया में लौटे तो स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सबको चौंका रहे हैं। वह काफी मेहनत कर रहे हैं और इसीलिए उनकी मेहनत दिख भी रही है। इंग्लैंड में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस बहुत ही उम्दा रही।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
इस स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर थे पर अब नंबर 3 पर हैं। सर डॉन ब्रैडमैन नंबर वन पर विराजमान है। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी और कप्तान कोहली नंबर 4 पर हैं।
यहां गौर करने वाली बात है कि वो इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का सबसे तेज़ 25 शतक बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज का रिकॉर्ड पार करके दूसरे नंबर पर पहुँच गए। इससे पहले कोहली दूसरे नंबर पर थे 25 शतकों के मामले में। इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज है। परंतु कोहली का वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने एक बेहतरीन कप्तान बन कर तो दिखाया लेकिन वह एक बेहतरीन बल्लेबाज बनने में थोड़े से असफल हो गए जिसका फ़ायदा स्टीव स्मिथ को हो गया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान- धोनी, कोहली या कपिल?
बहरहाल अभी स्मिथ को काफ़ी आगे जाना है उस दौड़ में जिसको सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन जैसे महारथियों ने काफ़ी कठिन बनाया है। देखते हैं कि स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ बन पाते हैं या नहीं।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या हैं सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ आश्चर्यजनक तथ्य? #SachinTendulkar https://t.co/hh4TCOWhCE
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 20, 2020