केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकता है।
विजय गोयल ने भारत-पाकिस्तान के बीच किसी श्रृंखला से साफ इनकार किया है। खेल मंत्री का यह बयान इस समय इसलिए भी अहम है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है। खेल मंत्री ने कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता तब तक उसके साथ क्रिकेट नहीं हो सकता है।
गौरतलब है की भारत – पाकिस्तान के बीच बीते कुछ सालों में कोई भी क्रिकेट सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है। हालांकि इन सबके बीच चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों देश 4 जून को आमने-सामने होंगी।