नमस्कार। महिला टेनिस संघ की नई रैंकिंग में सिमोना हालेप ने पहला पायदान हासिल किया है। वहीं इस रैंकिंग में टॉप-10 में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। विबंलडन खिताब जीतने के बाद एंजेलिक कर्बर ने इस रैंकिंग में 4 स्थान हासिल किया है।
जबकि विबंलडन के फाइनल मुकाबले में कर्बर से हारने वाली पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को एक पायदान का फायदा हुआ है और वे अब विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर पहुंच गई है। महिला टेनिस संघ की इस लिस्ट में डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी दूसरे स्थान पर है वहीं अमेरिका की स्लोने स्टीफंस तीसरे पायदान में काबिज है। पांचवे स्थान पर यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना है। छठे स्थान पर पर फ्रांस की कैरोलिना ग्रासिया मौजूद है।
वहीं पुरुष एकल की बात करें तो स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल एकल रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। इसमें भी टॉप 10 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आठवें स्थान पर आ गए हैं।
थीम के इस स्थान पर आने से अमेरिका के जॉन इश्नेर को नुकसान हुआ है और वह रैंकिंग के नौवे स्थान पर आ गए है। भारत के रामकुमार रामनाथन ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन रैंकिंग हासिल की है। रामकुमार ने अभी हाल ही में जारी टेनिस पेशेवर संघ की रैंकिंग में 115 वां स्थान हासिल किया है जो उनके करियर का सबसे बेहतरीन रैंकिंग है।