पिछले चैंपियन और दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस जीतने का सपना चकनाचूर हो गया जब क्वार्टर फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने तीन सेटों के मुकाबले में 7-6, 6-3, 6-0 से करारी शिकस्त दी|
जोकोविच एक भी सेट नहीं जीत सके| यह मुकाबला दो घंटे 15 मिनट तक चला| लगातार दूसरी बार अंतिम चार में पहुंचे 23 साल के थिएम का सामना नौ बार के चैंपियन राफेल नाडाल से होगा| नाडाल के खिलाफ उतरे हमवतन बतिस्ता चोट की वजह से अधूरे मैच छोड़कर मैच से हट गए| उस समय नाडाल ने पहला सेट 6-2 से जीत लिया था|
थिएम की यह जोकोविक पर पहली जीत है| पहले सेट में तो जोकोविच ने कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन अगले दोनों सेट वो पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नजर आए|
खासकर तीसरे सेट में तो वो एक अंक भी नहीं जुटा पाए| इस हार के साथ जोकोविक एटीपी की नंबर दो रैंकिंग भी गंवा देंगे| जुलाई 2011 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब जोकोविक शीर्ष दो में नहीं होंगे|