खेलपत्र नमस्कार। रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुकाबले में करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थोड़े निराशजनक देखे गए।
5 साल का बैन झेलने के बाद भी बांग्लादेश टीम में नहीं हुई वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन ही हाथ खड़े कर दिए। वहीं पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था इसके साथ ही सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने के बाद इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को हराने के लिए सिर्फ तीन दिनों का समय लिया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 35 ओवर और दूसरी पारी में मात्र 47 ओवर ही खेल पाई। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। यानी अगर भारत को ये सीरीज जीतनी है तो उनको बाकी बचे सभी मैच जीतने होगे।
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन तो बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया जबकि बाकी दिन भी बारिश की वजह से मैच को रोका जाता रहा। लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड ने यह मैच सिर्फ 170 ओवरों में जीत लिया।
एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर पाक कप्तान ने कहा, हारने को तैयार रहें इंडिया!
5 मैंचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 18 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में खेला जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए काफी मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी।