खेल मंत्रालय ने पीएमओ को पत्र लिखकर महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की सिफारिश की है।ध्यानचंद को भारत का सर्वौच्च नागरिक सम्मान दिलाने की मंत्रालय की यह नई कोशिश है। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
यह पहली बार नहीं है जब खेल मंत्रालय ने ध्यानचंद के लिए भारत रत्न की मांग की है साल 2013 में यूपीए सरकार ने महान क्रिकेटर सचिन तेदुलकर के बजाए इस महान खिलाड़ी को सम्मान के लिए चुना था| हालांकि उसी साल तेंदुलकर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के कुछ ही घंटों बाद घोषणा की गई कि यह क्रिकेटर इस पुरस्कार को पाने वाला पहला खिलाड़ी होगा।
यह पूछे पर कि क्या ध्यानचंद को तेंदुलकर से पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था,गोयल ने कहा, मैं इस मामले में नहीं पड़ना चाहता और इस तरह के महान खिलाड़ियों के बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।