चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रनों से करारी शिकस्त दी| अफ्रीका की जीत में ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला ने शानदार पारी खेली और 115 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए|
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 299 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया| जवाब में श्रीलंका की टीम 41.3 ओवरों में महज 203 रन बनाकर आउट हो गई| अमला ने वन डे करियर का 25वां शतक भी जड़ा| इससे पहले अमला ने पहले विकेट के लिए डि कॉक के साथ 44 रन जोड़े|
डि कॉक के आउट होने के बाद प्लसिस ने भी जमकर बल्लेबाजी की और अमला और प्लेसिस ने 21.3 ओवर में 145 रन की शानदार साझेदारी की| प्लेसिस ने 70 गेंदों में छह चौकों के साथ तेजी से 75 रन बनाए| कप्तान डिविलियर्स महज चार रन बनाकर आउट हो गए|
दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्टार स्पिनर इमरान ताहिर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए|श्रीलंका की तरफ से ओपनर थरंगा ने सर्वाधिक 57 रन और डिकवेला ने 41 रनों की पारी खेली|