नई दिल्ली। भारतीय महिला बैंडमिटन खिलाड़ी रितुपर्णा दास और रुत्व्किा शिवानी सिंगापुर ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
रितुपर्णा दास प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी युलिया योसेफिन सुसांतो से सीधे सेटो में हार गई। रितुपर्णा दास ने करीब 59 मिनटो तक इंड़ोनेशिया की इस खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन इनके बाद भी वे मुकाबले में 15-21, 21-13, 21-16 से मैच हार गई।
वहीं शिवानी को 26 मिनट के अदंर जापान की विश्व नम्बर 18 सयाका ताकाहाशी ने सीधे गेमों में 8-21, 15-21 से मात देकर हारा दिया।
मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की ली चुन हेई रीनाल्ड और चाउ होई वाह की जोड़ी ने 53 मिनट में 14-21, 21-16, 14-21 से हराकर बाहर किया।