विश्व कप का 38वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच। पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बैटिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने जाबड़ शुरुआत करते हुए 337 का स्कोर खड़ा कर दिया। मैच के शुरुआत में लग रहा था मानो अंग्रेजों की टीम 400 के पार स्कोंर लेकर जाएगी लेकिन टीम शानदार शुरुआत को भुना नहीं सकी। 50 ओवर के बाद टीम का स्कोर 7 विकेट पर 337 रन रहा। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार 111 और बेन स्टोक्स ने 79 रन बनाए। भारत की ओर से गेदबाजी करते हुए शमी अहमद ने गज़ब की बॉलिंग की। थोड़े से महंगे रहे लेकिन 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट झटके।
शमी पूरे फॉर्म में
इसे भी पढ़े-पाक को चटाई धूल
मौके पर चौका कौन नहीं मारना चाहेगा। वो भी अगर विश्व कप खेल रहें हो तो। इंडिया पाकिस्तान मैच में भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हुई। इसके बाद वो मैच से बाहर हो गए। भुवी की जगह टीम में मोहम्मद शमी अहमद को दी गई और शमी ने इसका भरपूर फायदा उठाया। शमी इस समय अच्छी फॉम में चल रहें हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए।
इसके साथ ही शमी विश्व कप 2019 में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने। वही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शमी ने 16 रन देकर 4 विकेट झटके, इसके बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। शमी ने अपने वन-डे करियर में पहली बार 5 विकेट लिए हैं।
In India: Politics & Entertainment
विश्व कप 2019 में शमी ने अब तक सिर्फ 3 मैच खेलकर 13 विकेट ले चुके हैं। शमी इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर बन गए हैं और ओवर ऑल लिस्ट में पांचवें पोजीशन पर आ गए हैं। विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के गेंदबाज शमी के बाद जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के नाम 10-10 विकेट हैं।

(image facebook)
रनबली की टीम को विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच इंग्लैंड की टीम से 31 रनों से हारना पड़ा। विश्व कप 2019 का ये पहला मैच था जिसमें भारत को हार मिली। अब अगला मैच भारत को 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका से भिड़ना होगा। भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए 1 पॉइंट की जारूरत हैं। भारतीय टीम के लिए ये बुरी खबर रही कि शिखर धवन पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए और भुवनेश्वर कुछ मैचों के लिए। लेकिन अच्छी बात ये है कि उनकी जगह पर जो खिलाड़ी खेल रहे हैं, शानदार खेल रहे हैं। चाहे केएल राहुल हों या शमी।