प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र की नीलामी ने देश के इस परम्परागत कहे जाने वाले खेल कबड्डी में नया इतिहास रच दिया और रेडर नितिन तोमर को मिली 93 लाख रुपये की अविश्वसनीय कीमत ने भारतीय खेलों के समीकरण ही बदल डाले।
22 वर्षीय नितिन तोमर इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रोहित कुमार (81 लाख), मंजीत छिल्लर (75.50 लाख) और सेलामणि के (73 लाख) तथा सुरजीत सिंह (73 लाख) को कहीं पीछे छोड़ दिया।