खेलपत्र नमस्कार। आईसीसी(अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक खिलाड़ी सनथ जयसूर्या पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
वायु सेना की स्ट्राइक के बाद भारतीय क्रिकेटरो ने ऐसे किया सेना को सलाम
गौर करने वाली बात यहां है कि जयसूर्या ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड कर भ्रष्टाचार रोधी जांच में बाधा पहुंचाई थी। उन्हें आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई संहित के दो अनुच्छेदों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। अब वह 2021 तक क्रिकेट से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते है।
आईसीसी ने कहा है कि उन्होंने दो साल का प्रतिबंध स्वीकार कर लिया है। जयसूर्या ने श्रीलंका की तरफ से 1996 में विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके बाद वह दो बार चयनसमिति के अध्यक्ष भी रहें। श्रीलंकाई क्रिकेट में बड़े स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की आईसीसी की जांच के दौरान जयसूर्या से पूछताछ की गई थी।
आपको बताते चले कि आईसीसी ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
ICC की बैठक में नहीं होगा पाक का बहिष्कार, ये है वजह
इसमें अनुच्छेद 2.4.6 बिना किसी उचित कारण के एसीयू की किसी जांच में सहयोग नहीं करना या उसमें नाकाम रहने के साथ-साथ अनुच्छेद 2.4.7 एसीयू की किसी जांच में देरी या बाधा पहुंचाने से जुड़ी हुई होती है।