नमस्कार। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 31 रनों से मुकाबला जीत लिया।
वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन पारी भी भारतीय टीम को मैच जीताने में मदद नहीं कर पाई। इस मुकाबले में इग्लैंड के 20 साल के सैम कुर्रन को पहले मैच के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
कुर्रन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। बता दें कि कुर्रन सबसे कम उम्र में यह खिताब हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
कुर्रन ने बल्लेबाजी के दौरान अपनी पहली पारी में 24 रन बनाए जबकि गेंदबाजी करने उतरें इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के ऊपरी क्रम को बुरी तरह से तोड़ दिया। पहली पारी में कुर्रन ने चार विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में कुर्रन ने हाफ सेंचुरी जड़कर अपनी टीम के लिए 63 रनों का योगदान दिया।
कुर्रन ने अपनी दूसरी पारी की गेंदबाजी में भारत के विस्फोटक लोकेश राहुल का अहम विकेट लिया। इस ही वजह से उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
बताते चले कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में सेंचुरी जड़ 149 रनों की पारी खेली थी। इस पारी का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया था।