नमस्कार। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने महिला एकल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
साइना ने थाईलैंड की 2013 की चैम्पियन रतचानोक इंतानोन को सीधे सेटों में 21-16, 21-19 से हार का स्वाद चखाया। अब उनका सामना ओलंपिक चैम्पियन और दो बार की पूर्व विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा। इस मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले साइना ने साल 2015 और 2017 में रजत और कांस्य पदक जीत चुकी है।
वहीं नंबर तीन खिलाड़ी पीवी सिंधु की बात करें तो सिंधु ने मुकाबले में कोरिया की जि ह्यून सुंग को 21-10, 21-18 से मात दी। सिंधु का मुकाबला अब जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। बताते चलें कि ओकुहारा से ही सिंधु अपना पिछला टूर्नामेंट हारी थी। वहीं इस मुकाबले में सिंधु अपनी हार का बदला लेने खेलेगी।
जबकि भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत का सफर बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में खत्म हो गया। वहीं बी साई प्रणीत ने भी आसानी से पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगह बना ली। प्रणीत ने डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस पर 21-13,21-11 से जीत हासिल की जिसके बाद अब प्रणीत का अगला मुकाबला केंटो मोमोटो से होगा।