खेलपत्र नमस्कार। फुटबॉल विश्व कप में अर्जेटीना का खेल अच्छा नहीं रहा था जिसकी वजह से टीम को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है।
सीरीज हारने के बाद भी विराट टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर बरकरार
फीफा 2018 के प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए लियोनेल मेस्सी का नाम नॉमिनेट नहीं किया गया है। जबकि इस लिस्ट में स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मोद्रिक और मोहम्मद सलाह इसमें शामिल है। इस बात से मैसी के फैंस काफी नाखुश होंगे।
वहीं बात करें इससे पिछले दशक में तो मेस्सी और रोनाल्डो दोनों ही खिलाड़ियों ने इस पुस्कार के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन पिछले 11 सालों से इस लिस्ट में आने वाले खिलाड़ी इस बार इस लिस्ट में शामिल नहीं होने से सभी चकित है।
अमेरिकी ओपन से बाहर हुई मारिया शारापोवा, टूटा खिताब जीतने का सपना
आपको बता दें कि एफसी ने फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के मैनेजर डिडीयर डेशचैप्स, क्रोएशिया के मैनेजर ज्लात्को डालिच और रीयाल मैड्रिड के पूर्व कोच जिनेदिन जिदान को फीफा के इस साल का सबसे बड़ा कोच के पुरस्कार के लिए नाम नामांकित किया है।