खेलपत्र नमस्कार। इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिनमें 2 मैच खेले जा चुके है। ऐसे में दोनों ही मुकाबले इंग्लैंड ने जीत लिए है।
एशियन गेम्स में बॉक्सर विकास कृष्ण अगर जीते मेडल तो बनेगा रिकॉर्ड
टीम इंडिया को सीरीज फतह करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इस बीच भारतीय टीम को समस्या से उभारने के लिए टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि अगर टीम में मुझे जगह मिलती है तो टीम की इस जिम्मेदारी के लिए तैयार है।
कई बार टीम इंडिया के संकट के समय में ही टीम को उभारने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 25 टेस्ट मैचों में तीन शतक और नौ अर्धशतक से 1479 रन बनाए है, लेकिन इसके बाद भी उनको 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है।
हार्दिक पंड्या को लेकर वेस्टइंडीज के इस पूर्व दिग्गज ने कही ये बात
रोहित का कहना है कि अगर टीम प्रबंधन को ऐसा लगता है कि मुझे टीम में खेलना चाहिए तो मैं उसके लिए तैयार हूं। ऐसे समय पर जब टीम के बड़े बल्लेबाज लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के गेदबाजों के आगे घुटने टेकने को मजबूर साबित हो रहे है। अगर कप्तान विराट कोहली रोहित को मौका देते है तो शायद टीम अपने खराब फॉर्म से उभर पाए।