विश्व कप 2019 का अंतिम पड़ाव आ चुका है और इस पड़ाव में अब 4 टीमें भिड़ंने के लिए तैयार है। श्रीलंका को हराकर रनबली टीम ने अपनी सेमीफाइनल की राह कुछ आसान कर ली। रनबली टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने के लिए टीम के हिटमैन का अहम रोल रहा है। विश्व कप में हिटमैन रोहित ने अब तक 5 शतक लगएं हैं। इसके साथ ही रोहिट ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाएं हैं। आइए जानते हैं कुछ ख़ास रिकॉर्ड्स-
1. विश्व कप 2019 में सबसे टॉप पर रनबली टीम के शेर रोहित शर्मा इस समय 647 रनों के साथ बरकारार है। हिटमैन से पहले विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के तेंदुलकर के नाम है। 2003 में सचिन ने 673 रन बनाए थे जो कि अब भी रिकॉर्ड है। हिटमैन इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। बहुबली विराट सेना को अभी एक सेमीफाइनल मैच खेलना है। अगर भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचती है तो रोहित शर्मा को सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 2 मैच होंगे। और उन्हें महज 27 रन बनाने हैं। फिर रोहित जिस तरह से इस वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं, ये एक मैच में ही बन सकते हैं। वहीं इस विश्व कप में रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर अब तक 638 रन बना चुके हैं।
In India: Politics & Entertainment
2. भारतीय शेरों की बात ही कुछ और है साल 2019 में वनडे मैचों में 1203 रनों के साथ हितमैन खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं वहीं कप्तान बहुबली 1019 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
3. विश्व कप 2019 में अब तक रोहित 6 शतक लगा चुकें हैं। रोहित शर्मा ने 6 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है जिनके नाम वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं। क्रिकेट के तेंदुलकर ने ये 6 शतक 44 मैच में लगाए थे। वही हिटमैन ने सिर्फ 16 मैच में 6 शतक लगाकर रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है।
4. रनबली टीम में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहिट शर्मा के नाम है।