नमस्कार। कई खेलों को शुरु करने से पहले अक्सर टॉस उछाला जाता है। आम तौर पर टॉस सिक्के से उछाल कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि कौन-सी टीम गेम की शुरुआत करेगी।
कप्तान विराट के पास स्मिथ को पछाड़ नबंर वन बनने का सबसे अच्छा मौका
लेकिन इतिहास में पहली बार खेल की टॉस सिक्के से नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड से किया गया। जी हां सही सुना आपने सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय चैम्पियंस कप के फुटबॉल मैच की शुरुआत सिक्के की बदले क्रेडिट कार्ड से की गई थी।
आपको बता दें कि यह मुकाबला नेशनल स्टेडियम में इंग्लिश क्लब आर्सेनल और फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मन के बीच खेला गया। आर्सेनल ने इस मुकाबले में 5-1 से जीत हासिल दर्ज की।
वहीं एक रिपोर्ट्स की माने तो पेमेंट कंपनी यूनियन पे इंटरनेशनल टूर्नामेंट की स्पॉन्सर है। कंपनी का कहना है कि वे दुनिया के सामने अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती थी, इसलिए उन्होंने आयोजकों से क्रेडिट कार्ड के द्वारा टॉस करने की अपील की थी।
इस रोमांचक मुकाबले में एक और रोचक घटना ने फुटबॉल फैंस का ध्यान खींचा। इस मुकाबले के पहले रैफरी ने आर्सेनल के कप्तान मेसुत ओजिल से ऑटोग्राफ मांगा।
टेनिस के इन दिग्गज खिलाड़िय़ों ने पार किया 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा
जिसके बाद ओजिल ने मैच में इस्तेमाल किए जाने वाले यलो कार्ड पर अपना ऑटोग्राफ रैफरी को दिया। आपको बता दें कि जर्मनी के ओजिल पर हाल ही में वर्ल्डकप में टीम के बाहर होने के बाद नस्लीय टिप्पणियां की गई थीं। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्टीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था।