आज बात करेंगे विराट कोहली से दूर रिकॉर्ड की। मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने अपने शानदार खेल से क्रिकेट की दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। वर्तमान समय में उनके क्रिकेट खेल के प्रदर्शन को देखते हुए यह बात साफ़ है कि वह आने वाले कुछ सालों में क्रिकेट की दुनिया में नए रिकॉर्ड बनाएंगे और नए रिकॉर्ड तोडेंगे। तो ये हैं विराट कोहली से दूर रिकॉर्ड।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय का शतक
विराट कोहली अभी तक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। विराट एक महान और दिग्गज बल्लेबाज़ है परंतु फिर भी वह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने में नाकाम रहे हैं। भारत के रोहित शर्मा ने 4 बार अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में शतक बनाए हैं जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। वैसे यह रिकॉर्ड तोड़ पाना विराट के लिए मुश्किल जरूर है परंतु नामुमकिन नहीं है क्योंकि क्रिकेट की दुनिया में सब कुछ मुमकिन है। ये है विराट कोहली से दूर रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें: स्टेफी ग्राफ का ओलिंपिक गोल्ड मेडल
सचिन का 100 शतक का रिकॉर्ड
सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं जिसको विराट कोहली ने अभी तक नहीं तोड़ा है। तेंदुलकर ने अपने कैरियर में टेस्ट में 49 शतक लगाए हैं और वनडे में 51 शतक। विराट की बात करें तो उन्होंने अभी टेस्ट क्रिकेट में 27 और वनडे में 43 शतक जमाए हैं। परंतु विराट कोहली सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं क्योंकि वह एक दिग्गज बल्लेबाज है।
हालांकि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाना विराट के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन यदि वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे तो यह रिकॉर्ड तोड़ पाना उनके लिए असंभव नहीं होगा। पर फ़िलहाल के लिए ये विराट कोहली से दूर रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें: वो रिकॉर्ड विराट कोहली के जिन्हें शायद कभी कोई तोड़ न पाए?
विश्व कप में सचिन के सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड
क्रिकेट दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2278 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अब देखना यह है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन के इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकेंगे या नहीं। ये भी है विराट कोहली से दूर रिकॉर्ड।
एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा
एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा बहुत ही कठिन है। यह कारनामा वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने 1968 में सबसे पहले किया था। उसके बाद रवि शास्त्री (भारत), हर्बल गिब्स (साउथ अफ्रीका), युवराज सिंह (भारत), एलेक्स हेल्ड (इंग्लैंड) आदि ने छह छक्के छह गेंदों में लगाए। विराट कोहली अभी तक ऐसा कारनामा नहीं कर सकें हैं। लेकिन उन जैसे शानदार क्रिकेटर से यह आशा की जा सकती है कि वह भविष्य में इस रिकॉर्ड तक जा सकते हैं। ये भी है विराट कोहली से दूर रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के ऐसे कौन से रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेंगे?
ये थे विराट कोहली से दूर रिकॉर्ड। अगर आपको ऐसे किसी रिकॉर्ड का पता होता तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: सबसे अधिक वेतन लेने वाले क्रिकेट जगत के शीर्ष 10 कोच कौन हैं? https://t.co/SiddQ7cTF3
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 4, 2020